पूजा के समय देवी-देवता को क्यों चढ़ाए जाते हैं फूल, जानिए सही तरीका
Source:
फूल चढ़ाने का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान की पूजा में फूल चढ़ाने का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि इससे भगवान को मनचाहा फल मिलता है।
Source:
हिंदू धर्म में भगवान को फूल चढ़ाने से क्या होता है? ऐसा माना जाता है कि इससे भगवान की कृपा बनी रहती है और जीवन में खुशियां आती हैं।
Source:
कैसे चढ़ाएं फूल: भगवान को फूल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फूल हमेशा मूर्ति की ओर हों। भगवान को कभी भी उल्टा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।
Source:
फूल चढ़ाने की विधि: अगर आप भगवान का श्रृंगार कर रहे हैं तो भगवान के माथे पर फूल चढ़ाएं। साथ ही पूजा करते समय भगवान के चरणों में फूल भी अर्पित करने चाहिए।
Source:
भगवान को प्रसन्न करने के लिए ऐसे फूल न चढ़ाएं। सूखे, मुरझाए, बासी या कीड़े लगे फूल चढ़ाने से पहले एक बार उनकी जांच कर लें।
Source:
Thanks For Reading!
पितृ पक्ष में करें इन पेड़-पौधों की पूजा, पूर्वज होंगे खुश
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/पितृ-पक्ष-में-करें-इन-पेड़-पौधों-की-पूजा -पूर्वज-होंगे-खुश/3289